January 1, 2025

रतलाम : कोरोना काल में स्कूल परिसर में सांप का डेरा

af0c5eb1-b28c-4132-9ebd-6e3f5464912d

रतलाम ,12 अगस्त (इ खबर टुडे)। कोरोना काल में स्कूल परिसर में सांप का डेरा लगा हुआ है। जावरा के पास 84 बड़ायला से 3 किलोमीटर दूर सादाखेड़ी हाई स्कूल मैं एक 8 फीट लंबा सांप घुसने से पूरा स्टाफ घबराकर बाहर आकर बैठ गया ।

स्कूल के संकुल प्राचार्य जीएल आर्य द्वारा पिपलोदा हाई सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक गणेश मालवीय को फोन लगाकर सांप को निकालने का आग्रह किया ,उसके बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी और सहायक संचालक महेश मिश्रा द्वारा शिक्षक गणेश मालवीय सादाखेड़ी गांव भेजने का कहा गया । शिक्षक और उनके साथ में उनका बेटा समर्पण मालवीय भी सांप को देखने के लिए सादाखेड़ी विद्यालय पहुंच गए ।

विद्यालय की पूरी सर्चिंग करने पर पता चला कि वही रखें लोहे के चद्दर के बीच सांप बैठा था। यह तो अच्छा रहा कि वर्तमान समय में कोरोना के कारण छात्र विद्यालय नहीं आ रहे हैं ।

वरना कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा था। विद्यालय से सांप निकालकर उसे दूर जंगल में छोड़ दिया गया ।आज इस सांप को निकालने का रेस्क्यू राष्ट्रपति पुरस्कार छात्र समर्पण मालवीय द्वारा किया गया । संस्था संकुल प्राचार्य आर्य द्वारा समर्पण का उत्साहवर्धन किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds