January 1, 2025

रतलाम के लिए राहत की खबर: पांच दिन में एक भी पॉजिटिव केस नहीं ,111 मरीजों के सैंपल आना शेष

gov.rtm

रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। वही रतलाम के लिए राहत की खबर यह है की पांच दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

जिला रतलाम में कोरोना वायरस की स्थिति निम्नानुसार है –

कोरोना वायरस के संक्रमण के 20 अप्रैल 2020 तक संदिग्ध केस जाँच की संख्या 272

20 अप्रैल 2020 तक लिए गए सेम्पलों की संख्या 272

111 मरीजो के सेम्पल आना शेष है

20 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सेम्पलों की संख्या 125

20 अप्रैल 2020 तक पोजिटिव आए सेम्पलों की संख्या 12

20 अप्रैल 2020 तक रिजेक्ट आए सेम्पलों की संख्या 24

20 अप्रैल 2020 तक कोरोना के मृत मरीजो की संख्‍या 00

आइसोलेशन वार्ड की संख्या 02 (50 बेड्स)

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या 25

आइसोलेशन वार्ड में डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 00

कोरेंटाईन सेंटर की संख्या 14 (553 बेड्स)

कोरेंटाईन में भर्ती मरीजो की संख्या 349

अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या 10105

अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 10105

अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों की संख्या 1115

अन्य जिलो से आए हुए यात्रियों/श्रमिको की संख्या जिनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया 1115

जिले में रेपिड रिस्पांस टीम स्वास्थ्य दल की संख्या 23

जिले में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट 29

20 अप्रैल 2020 तक टेली मेडिसीन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन पसेंजर की फालोअप संख्या 961

जिले में संचालित पब्लिक हेल्थ मोबाइल यूनिट 23

जिले में वार्ड/ग्राम में कार्यरत सर्विलेंस टीम की संख्या 1239
कुल सर्वे कन्टेन्मेंट एरिया (मोचीपुरा, लोहार रोड, जवाहर नगर, बोहरा बाखल तथा नान्दलेटा) जहाँ सर्वे कार्य जारी है 05
कन्टेन्मेंट एरिया में कुल सर्वे संख्या 21457

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds