January 24, 2025

रतलाम के आई.सी.टी.सी. को प्रदेश में दूसरा स्थान – सीएमएचओ

aids

युवाआंे ने एड्स के बारे में जागरूकता के लिये उठाये हाथ

रतलाम 01 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर के अवसर पर आई.टी.आई.काॅलेज से राम मंदिर तक युवाओं की विषाल जागरूकता रैली का आयोजन प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई.टी.आई.काॅलेज के सहयोग से किया गया। रैली के आयोजन के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष एक दिसम्बर को एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन जन सामान्य में एड्स रोग के बारे में जानकारी के लिये विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की गई है।
रतलाम जिले को एड्स रोग कार्यक्रम में आई.सी.टी.सी. पर मरीजों से काउंसिलिंग के बेहतरीन प्रदशन के लिये राज्य स्तर से द्वितीय स्थान प्राप्त होने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जो रतलाम जिले के विभागीय कर्मचारियों की उपलब्धि है। एड्स की बीमारी एक गम्भीर बीमारी है किन्तु इसका निःषुल्क उपचार शासकीय स्वास्थ्य संस्थाआंे में निःषुल्क उपलब्ध है। साथ ही व्यक्ति एच.आई.वी. संक्रमण के साथ भी खुषाहाल जीवन जी सकता है। अधिक जानकारी देते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. पंकज शर्मा ने स्पष्ट किया कि एड्स मुख्य रूप से चार कारणों से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या नीडिल से, संक्रमित रक्त चढ़वाने से, गर्भवती माता से शिशु को होता है।
इनके अतिरिक्त कोई पाॅचवा कारण एड्स के लिये जिम्मेदार नहीं है। एड्स के रोगियों को भी सामान्य जीवन जीने के सभी अधिकार प्राप्त है। एड्स के मरीजों के साथ भेदभाव का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। एनसीसी प्रभारी जी.एस.राठौर ने एनसीसी केडेटस की प्रषंसा करते हुए कहा कि एनसीसी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में यथासम्भव पूरा सहयोग प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष भी केडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है। इस दिषा में हर सम्भव प्रयास किये जायेगे। काॅलेज के प्राचार्य एल.पी.अहिरवार ने विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई रैली के समापन अवसर पर आभार व्यक्त किया।

You may have missed