रतलाम: एफडी दुगनी करने का झांसा देकर लाखो की धोखाधड़ी
रतलाम,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते कुछ समय में जिले के लगभग सभी थानों में पैसो के नाम पर ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हो चुके। लेकिन पुलिस को किसी भी मामले में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। जहां ऑनलाइन ठगी का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वही ऑफ -लाइन ठगी के भी नये -नये तरिके अपनाये जा रहे है। ऐसा ही एक मामला सैलाना थाने में दर्ज हुआ है। जहा फरियादी से पांच साल की एफडी दुगनी करने का झांसा देकर लाखो की धोखाधड़ी की गई है।
सैलाना उप-निरीक्षक मनोज पाटीदार से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र पिता मोहनलाल सिसौदिया 55 वर्षीय के साथ लुभावने ऑफर देकर पांच साल की एफडी दुगनी करने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रूपये की धोखाधड़ी हुई है। फ़रियादी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि माखनलाल वर्मा और उसके पुत्र संजय वर्मा के चिटफंड कंपनी के नाम पर उसकी एफडी दुगनी करने के नाम पर 8 लाख 36 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई ।
आरोपी दोनों बाप-बेटे नावदा तहसील टोंकखुर्द जिला देवास के बताये जा रहे है। फ़रियादी राजेंद्र सैलाना के बस स्टेण्ड पर सिलाई की दूकान चलता है। पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर दोनों माखनलाल और उसके बेटे संजय के ख़िलाफ़ धारा 420 ,व 3,4,5 इनामी चिडफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। वही सूत्रों की माने तो उक्त मामले में किसी जानी-मानी कंपनी का तार जुड़ा होना बताया जा रहा है।