January 27, 2025

रतलाम : एक दिन में कांग्रेस पार्टी ने दो जगह उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

rtm 142

रतलाम,08 जून (इ खबरटुडे)।शहर में बीती रात कोरोना के मामले अचनाक बढ़े हैैं,लेकिन लगता है शहर के कई वरिष्ठ लोग ऐसे है जिन्हे इस महामारी से कोई खतरा नहीं है। जहां रविवार को हनुमान ताल पर आम जनता ने सोशल डिस्टेसिंग धज्जियां उड़ाई थी ,वही आज शहर में दो अलग-अलग कांग्रेस कार्यालयो पर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।

कोरोना की इस महामारी के दौर प्रशासन जनता से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की मांग कर रहा है। लेकिन राजनीति के कई वरिष्ठ लोग ऐसे भी है। जिन्हे इस महामारी से कोई खतरा प्रतीत नहीं हो रहा है। रतलाम नगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दो स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन किया गया। इस दौरान लिए गये फोटो मौजूद कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर उपलोड की गये।

सोमवार को महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अदिति दवेसर के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर जन्मदिन मनाया गया। जहां शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,मनसूर अली पटौदी, बबीता नागर महिप मिश्रा, अफजल हुसैन नेता,संजय सुनील मिश्रा, जीतू भाई ,अनवर लाला समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। उपस्थित सभी लोगो ने साथ फोटो खिचवाये।इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा । स्वागत के दौरान भी सभी लोगो ने मास्क केवल दिखाऊपन के तौर पर गले में लगाए रखे थे ।

वही दूसरी ओर किसान कांग्रेस जावरा ब्लॉक के अध्यक्ष पद के लिए रतलाम अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ द्वारा चुने गये मोहन लाल सैनी के स्वागत कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्वागत के दौरान शहर के कांग्रेस नेता पारस सकलेचा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,इस दौरान किसी ने भी न तो सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा और ना ही मास्क लगाए। रतलाम शहर में कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद कांग्रेस पार्टी द्वारा ऐसी लापरवाही चिंता का विषय है।

You may have missed