रतलाम:स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कलेक्टरेट परिसर में आयोजित हुआ
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने किया ध्वजारोहण
रतलाम,15 अगस्त (इ खबर टुडे)।कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में किया गया। जहॉ पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
तत्पश्चात कलेक्टरेट सभागृह में भोपाल से प्रसारित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन एवं जनता के नाम संदेश का लाइव प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा देखा सुना गया।
इस दौरान जिला पंचायत प्रधान परमेश मईढ़ा, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय सुनील पाटीदार, डॉ. इन्द्रजीत बॉकलवार, एसडीएम सुश्री शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वॉस्कले, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि उपस्थित थी।
सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत कलेक्टर ने शपथ दिलवाई
कलेक्टरेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश में प्रारंभ ‘‘ सहयोग से सुरक्षा ‘‘ अभियान के तहत शपथ भी दिलवाई कि वे सहयोग और समर्थन से कोरोना पर विजय प्राप्त करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
स्वतंत्रता सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियो का हुआ सम्मान
कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदो के परिजनो एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान उनके घर पहुंचकर करने के दिये गये निर्देशानुसार जिले में भी शहीदो के परिजनो एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान उनके घरो पर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा किया गया।
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने स्वतंत्रता सैनानी श्रीराजमल चौरड़िया का उनके घर पहुंचकर शाल-श्रीफल से सम्मान किया। इसी तरह अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने शहीद श्री चम्पालाल मालवीय तथा शहीद श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान के घर पहुंचकर उनके परिजनों का सम्मान किया।
साथ ही अपर कलेक्टर तथा एसडीएम शहर ने लोकतंत्र सैनानी हिम्मत कोठारी,बजरंग पुरोहित,महेन्द्र नाहर,प्रकाश गुगलिया,कैलाश शर्मा,विनय मोघे,कन्हैयालाल मौर्य, हजारीलाल मीणा,कन्हैयालाल चौधरी का सम्मान शॉल एवं श्रीफल भेंटकर किया।
इन स्थानो पर भी हुआ झण्डावंदन
स्वतंत्रता दिवस पर अन्य स्थानो पर भी ध्वजारोहण किया गया। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने रतलाम विकास प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झण्डावंदन किया।
इसी प्रकार जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईढ़ा, नगर निगम में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा झण्डावंदन किया गया।