January 4, 2025

रतलाम:विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत डॉ. डॉली मेहरा ने किया वेबिनार

dolly

रतलाम,09 अगस्त (इ खबर टुडे)। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत रतलाम की महिला एवं प्रसूति चिकित्सक डॉ. डॉली मेहरा ने सभी महिलाओ के लिए एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया।

9 अगस्त रविवार को सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित किये गए इस वेबिनार को लाइफ सेल डायग्नोस्टिक्स के साथ मिलकर किया गया था। यह प्रतिभागियों के लिए पूर्णत: निशुल्क था और इस वेबिनार में डॉ. डॉली मेहरा ने नवजात बच्चो और माताओ के लिए स्तनपान के फायदों के बारे में बखूबी से समझाया गया।

इस दौरान मरीजो के द्वारा पूछे गए सवालो का डॉ. मेहरा ने जवाब भी दिया| डॉ. मेहरा द्वारा नवजात बच्चो को स्तनपान कैसे कराये, कब कराये, किस तरह कराये ऐसे कई पहलुओ पर वेबिनार में सम्मिलित माताओं से चर्चा की गई।

इस वेबिनार के दौरान ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ को लेकर भी चर्चा की गई और उन्हें भी समान अधिकार देने की बात कही। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में भी डॉ. डॉली मेहरा ने कई नेशनल एवं इंटरनेशनल वेबिनार में सहभागिता देकर अपनी प्रस्तुति दी है। वे एक कुशल तथा अनुभवी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ है। इसके पहले भी डॉ. डॉली मेहरा ने ‘गर्भवती महिलाओ को कोरोना के चलते क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए’ पर भी वेबिनार किया था। जिसमें कई गर्भवती महिलाओ को उनके सवालो का समाधान ऑनलाइन वेबिनार के द्वारा घर बैठे ही प्राप्त ही गया था।

You may have missed