January 23, 2025

रतलाम:मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संदिग्ध युवक की मौत ,परिवार को किया जा रहा आइसोलेट

anil

रतलाम,06 मई (इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध युवक की मौत हो गई है। कल मंगलवार को युवक को संदिग्ध मानकर उसका सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अब भी आना बाक़ी और इस बीच आज शाम को उसकी मृत्यु हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रोगी जगदीश पिता मगनलाल सोलंकी उम्र 46 वर्ष निवासी महेश नगर नयागांव रतलाम का निवासी थाl. रोगी को सांस में तकलीफ 3 दिन से मोशन क्लियर ना होना एवं रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस होने के कारण डीएच रतलाम से मेडिकल कॉलेज में कल रेफर किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान आज बुधवार शाम 5:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई l

रोगी का कोरोनावायरस जांच सैंपल भी 5 मई को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट अप्राप्त है । मृतक को कोविड-19 संदिग्ध मानकर कार्यवाही की जा रही है एवं उसके परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है।

You may have missed