रतलाम:मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने भाजपा के मंत्रीमंडल को सौदे का मंत्रिमंडल बताया
रतलाम,03 जुलाई,(इखबर टुडे)।ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिए गए बयान ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद प्रदेश की राजनीति में ‘टाइगर’ छा गया है।आज रतलाम के सैलाना में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टाइगर वाले बयान का पलटवार करते हुए तंज कसा है। उन्होने कहा कि पेपर टाइगर जिंदा है या सर्कस का टाइगर जिंदा है,या जंगल का।
शुक्रवार को सैलाना में पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रभुदयाल गेहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात कही । कमलनाथ ने मंत्रीमंडल के गठन और भाजपा के आक्रोश के प्रश्न पर जवाब देते हुए बोले यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। यह सौदे की सरकार है ,सौदे का मंत्रिमंडल है।
33 मंत्रियों में से 14 मंत्री ऐसे हैं जो वर्तमान में विधायक भी नहीं है तो यह सौदा नहीं है तो और क्या है ?
डॉ पांडेय और काश्यप से सहानुभूति
जिले के भाजपा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप को मंत्री नही बनाने के प्रश्न पर कमलनाथ ने कहा उन्हे सहानुभूति है। उन्होने कहा यह सही है कि मैंने भाजपा के उन विधायकों के प्रति सहानुभूति दिखायी जो योग्य और काबिल होने के बाद भी मंत्रिमंडल में स्थान नहीं पा पाए हैं। स्वर्गीय प्रभुदयाल के बारे में कमलनाथ ने कहा वे एक राजनेता से बढ़कर एक समाज सेवक थे , उन्होंने मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा काम किया और उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी हम सभी के लिए उदाहरण के रूप में है।