December 25, 2024

रतलाम:पांच माह पूर्व ही लूट की वारदात का खुलासा ,चार आरोपी गिरफ्तार

122

रतलाम,03 मार्च (इ खबर टुडे )। जिले में पांच माह पूर्व दम्पति के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे हुए आभूषण व नगदी बरामद कर ली है। गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों के खिलाफ नामली व उज्जैन थाने में करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 2019 को सुरेश पिता रामलाल चौधरी 43 वर्षीय निवासी बड़ायला माता जी अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ इंदौर रहने वाले रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर बड़ायला माताजी आ रहा था तभी रात्रि करीब 11:45 बजे भैसाडाबर रोड किनारे दो मोटरसाइकल पर सवार 6 लोगो ने सुरेश की गाड़ी को रोककर मारपीट करते हुए उसका का सैमसन का १० हजार कीमत का मोबाईल ,2 हजार नगद और उसकी पत्नी के गले से 15 ग्राम वजनी सोने की चेन ,कान के टाप्स लूट लिये । अँधेरा होने की वजह से सुरेश बदमाशों के चेहरे नहीं देख पाया था।

घटना के बाद सुरेश तुरंत सैलाना थाने पहुंचा और अपने साथ ही लूट की वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 /397 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जांच हेतु टीम गठित की ।

 

टीम ने साईबर सेल मदद से वारदात में शामिल आरोपी राहुल उर्फ रामलाल पिता नारायण धाकड 22 वर्षीय निवासी ग्राम पल्दूना थाना नामली,विजय पिता पूना गायरी 21 वर्षीय निवासी पल्दूना ,अजय उर्फ अज्जू पिता घनश्याम धाकड़ 20 वर्षीय निवासी पल्दूना ,राजेश उर्फ़ राजा पिता मांगीलाल गुर्जर 22 वर्षीय निवासी अंगेठी माताजी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार लूट में शामिल उज्जैन निवासी अन्य दो आरोपी अनिल उर्फ़ सुलतान पिता हजारीलाल एवं हरीश पिता हेमराज रायकवार अन्य मामलों में भैरवगढ़ जेल में बंद है। पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों के पास से लुटा हुआ मोबाईल ,नगदी 2 हजार ,50 हजार से अधिक कीमत के आभुषण और लूट में उपयोग हुआ देशी कट्टा ,तार लपेटा हुआ डंडा बरामद किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds