December 26, 2024

रतलाम:निकाह के बाद भारी संख्या में चल रहा था सामूहिक भोजन,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

ed5a11e2-c7c8-4752-8007-39d9850c5f0c

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में प्रशासन कोरोना वायरस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है ।वही प्रशासन आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील कर रहा है बावजूद कुछ बुद्धिजीवी लोग इस समस्याओं को हल्के में ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शहर के बजरंग नगर क्षेत्र में एक विवाह समारोह में सामूहिक भोजन चल रहा था । जहां काफी संख्या में एक साथ लोग बैठकर भोजन कर रहे थे।इस दौरान इ खबर टुडे की सूचना पर रतलाम कंट्रोल रूम ने दो बत्ती थाने से एसआई जगदीश यादव सहित पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा।पुलिस के पहुंचने पर विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया ।

पुलिस ने सख्ती से सभी लोगों को स्थान से उठने के आदेश दिए । इस दौरान काफी लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई ,लेकिन पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और कुछ ही देर में उक्त स्थान को खाली करवाया ,साथ ही पुलिस ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति वर्तमान में इस प्रकार के कार्यक्रम ना करें ।

पूर्व में प्रशासन ने अप्रैल रामनवमी तथा आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर जुलूस, चल समारोह आदि जिनमें अधिक संख्या में आमजन के एकत्रित होने की गतिविधियां प्रतिबंधित रखी गई थी । बावजूद कई बुद्धिजीवी लोग इस समस्या को समान्य मान कर प्रशासन के आदेश को नकार रहे है। पुलिस ने ऐसे कार्यक्रमों को रोकने लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किये है जिन पर सूचना देने पर कार्यक्रम करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । नम्बर 8871028156 ,7587621698

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds