November 17, 2024

रजत जंयति महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

सांई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पर दस दिवसीय महोत्सव

रतलाम ,11अप्रैल (इ खबरटुडे)। शास्त्री नगर स्थित श्री सांई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 25 वें वर्ष पर श्री साई सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा रजत जंयति महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 28 अप्रैल से 7 मई तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री सांई मेला लगेगा, जिसमें विशाल प्रतिमाएं भक्तों के आकर्षण का कैन्द्र रहेगी। इस बार संगीतमय साई कथा और श्री सत्यनारायण की महापूजा भी आयोजित की गई है।
दस दिवसीय श्री सांई रजत जंयति महोत्सव के सबंध में सोमवार को श्री सांई मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी दी गई। श्री सांई सेवा समिति ट्रस्ट के डां. प्रदीप बी.कोठारी, भागीरथ सोनी, प्रकाश मालपानी, अनिल सिसोदिया आदि ने बताया कि श्री सांई प्राण प्रतिष्ठा के रजत जयंति महोत्सव को विशेष बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार पिछली बार के सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण रहे श्री सांई मेला में मुबंई से मंगवाई जा रही 11 विशाल मूर्तिया लगेगी, जो बिजली के माध्यम से मुमेंट भी करेगी।

यह होगें आयोजन

श्री सांई मेला- 28 अप्रैल से 5 मई तक श्री साई मेला श्री साई मंदिर के पास स्थित सिविक सेंटर में कुशाभाउ तरणताल के पीछे लगेगा। मेले का समय सांय 4 बजे से रात्री 11 बजे तक रहेगा।
साई महाभिषेक-28, 29 एवं 30 अप्रैल को शिर्डी साई मंदिर के पुजारी द्वारा प्रात: 7:30 बजे से 9 बजे तक साई अभिषेक होगा। यह अभिषेक श्री साई मंदिर के पास सिविक सेंटर कुशाभाउ तरणताल के पीछे शास्त्री नगर पर होगा।
श्री साई महिमा– श्री साई महिमा में स्टार प्लस मुबंई के कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुती दी जाएगी। 28 और 29 अप्रैल को रात 8 बजे यह प्रोग्राम होगा।
संगीतमय साई कथा– संगीतमय साई कथा का आयोजन 30 अप्रैल से 3 मई तक होगा। यह रात 8 बजे से साढे दस बजे तक शास्त्री नगर स्थिथ कुशाभाउ तरणताल के पीछे आयोजीत होगी।
श्री सत्यनारायण महापूजा- श्री सत्यनारायण महापूजा 1 मई रविवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक श्री साई मंदिर शास्त्री नगर पर होगी।
श्री साई पारायण- 1 मई रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक श्री साई पारायण का आयोजन होगा। यह श्री साई मंदिर शास्ज्ञी नगर पर आयोजित होगा।
भव्य साई पालकी यात्रा– 4 मई बुधवार को भव्य साई पालिकी यात्रा निकाली जाएगी। शाम 6 बजे साई पालकी यात्रा श्री साई मंदिर शास्त्री नगर से प्रारंभ होगी, जो लोकेन्द्र टाकीज, जेल रोड, कालेज रोड, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, खेरादीवास, घांस बाजार, माणकचौक, नौलाईपुरा, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेस देवरी, रानीजी का मंदिर, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकीज से होती हुई शास्त्री नगर स्थित साई मंदिर पर समाप्त होगी।
श्री साई भजन संध्या– 5 मई गुरुवार को अमर पंजाबी एवं पार्टी द्वारा रात 8 बजे कुशाभाउ तरणताल के पास श्री साई भजन संध्या का आयोजन होगा।
विशाल साई भंडारा– 7 मई शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री साई मंदिर शास्त्री नगर पर विशाल साई भंडारे का आयोजन होगा।

You may have missed