रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी पाक को चुनौती
नई दिल्ली,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने पाक को चुनौती देते हुए कहा- जो हमें कोई परेशान करेगा उसे शांति से नहीं रहने देंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन करने और अनुच्छेद 370 के तहत उसे प्राप्त विशेष दर्जा को समाप्त करने के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता । उन्होंने पाक को चुनौती दी और, कहा हमें कोई परेशान करेगा उसे शांति से नहीं रहने । उन्होंने कहा कि पाक से बात अब केवल पीओके पर ही होगी।