January 23, 2025

रंग पंचमी पर रंगों की फुहार,दोबत्ती रंगारंग मंच का अदभुत रंग पंचमी आयोजन

rangp2

रतलाम,23 मार्च (इ खबरटुडे)। रंगपंचमी के मौके पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दोबत्ती चौराहा रंगों की फुहारों से सराबोर होगा। दोबत्ती चौराहे पर रंगों के फौव्वारे लगाए जाएंगे और होली गीतों के साथ धूमधाम से रंगपंचमी का पर्व मनाया जाएगा। उत्सवप्रेमी शहरवासियों के उल्लास उमंग और तरंग को यादगार बनाने के लिए इस बार रंग पंचमी पर रंगों के साथ खुशबुओं से रंगप्रेमियों अभिनंदन किया जाएगा।

/

दोबत्ती रंगारंग मंच और इ खबरटुडे के इस विशिष्ट आयोजन में दोबत्ती चौराहे पर रंगपंचमी के दिन सोमवार 25 मार्च को रंगों के फौवारे लगाए जाएंगे,जिनसे निरन्तर रंगों की फुहारें उडेगी। दोबत्ती से गुजरने वाला हर व्यक्ति रंगों से रंगा जाएगा। रंगपंचमी के इस रंगारंग आयोजन के लिए दोबत्ती रंगारंग मंच द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई है।

आयोजन समिति ने बताया कि रंग पंचमी पर दो बत्ती पर सभी आने वालों का अभिनन्दन रंगों की फुहारों से किया जाएगा। शालीनता व सलीके से रंगपंचमी उत्सव की परंपरा को एक कदम आगे बढ़ाया जाएगा। आनंद उमंग की रंगीनियत बिखेरने और महकाने वाले उत्सव में दिनभर रंगों की फुहार सभी को खुशहाल बनाएगी। दोबत्ती रंगारंग मंच के विनोद मिश्रा मामा,रवि जौहरी,संजय अग्रवाल,संजय जैन,कमलेश मोदी,जोएब आरिफ,नितिन लोढा,सुशील माथुर मीनू और इ खबरटुडे परिवार ने शहरवासियों से रंग पंचमी उत्सव की नवीन परंपरा के साक्षी बनने का आह्वान किया है।

You may have missed