January 24, 2025

रंग-गुलाल व ढोल-ताशों के साथ संपन्न हुआ भगवान गणेश का विसर्जन

1473497813-5321

रतलाम,23 सितम्‍बर(ई खबर टुडे)।10 दिनों तक चले गणेश चतुर्थी उत्सव का रविवार को समापन हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने रविवार को निर्धारित स्‍थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया।

विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराने के लिए नगर पुलिस, प्रशासन, अग्निशामक दल की तैनाती की गई। वाहनों के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस ने जरूरी कदम उठाए है।

You may have missed