देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

योगी सरकार के मंत्री खुलकर उतरे पुलिस अफसरों के विरोध में, बोले- नहीं छोड़ूंगा किसी दोषी को

लखनऊ,01 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। यूपी की राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है. अब सरकार के मंत्री भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर हमलावर हो चुके हैं. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को अकल्पनीय घृणित बताया है. कहा है कि पुलिस इस केस में लीपापोती की कोशिश कर रही है, मगर किसी दोषी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा.

ब्रजेश पाठक ने सवाल किया कि क्या कार न रोकने पर सभी कार चालकों को यूपी पुलिस गोली विवेक की तरह गोली मारती है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि हत्यारे सिपाहियों को पुलिस ने गोद में उठाया. उनकी जगह सिर्फ जेल होनी चाहिए.
कानून मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस की हरकत को गंदा करार देते हुए कहा कि हत्याकांड में पुलिस ने पूरी तरह लापरवाही बरती. विवेक तिवारी के साथ मौजूद रही सना खान को नजरबंद रखा गया. सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए. सही से केस भी हीं लिखा. पुलिस का रवैया काफी दुखद रहा.

मगर मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि दोषी अफसरों को छोड़ा नहीं जाएगा. ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए भी प्रयास होगा.

Back to top button