December 24, 2024

योगी ने किया देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, यूपी से दिल्ली सिर्फ 15 मिनट दूर

elevated rod

नई दिल्ली,30 मार्च(इ खबरटुडे)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (30 मार्च) को देश का सबसे लंबा छह लेन सगल पियर पर बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ ही शुक्रवार से दुपहिया और चार पहिया वाहन इस पर फर्राटा भरने लगे. लोगों को इस रोड के खुलने का बेसब्री से इंतजार था. यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बना ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबी है. योगी आदित्यनाथ हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा पुल के पास एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया.योगी आदित्यनाथ हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा पुल के पास एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. वहां से नया बस अड्डा होकर रामलीला ग्राउंड कविनगर पहुंचें, यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
यह देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है. 227 सिंगल पिलर्स पर छह लेन की 10.30 किलोमीटर लंबी इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा वक्त लगा है. नवंबर 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

गाजियाबाद से नोएडा-दिल्ली होगा पास
एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद गाजियाबाद से रोज नोएडा और दिल्ली जाने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा. यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक पहुंचने में लोगों को महज आठ मिनट का वक्त लगेगा. इस रोड पर वाहनों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

नहीं एक भी यू-टर्न
एलिवेटेड रोड पर कहीं भी यू-टर्न नहीं रखा गया है. यू-टर्न से हादसे होने का डर रहता है. ये जरूर है कि तीन जगहों पर डिवाइडर स्लैब बनाए गए हैं. एक वसुंधरा से पहले और दो वसुंधरा है बाद. वीवीआइपी के आगमन और जरूरत पड़ने पर डिवाइडर स्लैब को हटाकर यू-टर्न बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर इन्हें बंद रखा जाएगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds