January 28, 2025

योगी के जरिये राजस्थान में हिंदू कार्ड खेलने की तैयारी में भाजपा

cm yogi

जयपुर,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। राजस्थान के चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारी मांग को देखते हुए भाजपा हिंदू कार्ड खेलने की तैयारी करती दिख रही है। पार्टी राजस्थान में योगी को ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्रों में भेज रही है, जहां या तो कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं या जो क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य वाले माने जाते हैं।

इसके अलावा बड़े बागियों वाली त्रिकोणीय संघर्ष की सीटों पर भी योगी को भेजा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ की राजस्थान के चुनाव में जबर्दस्त मांग सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा मांग योगी आदित्यनाथ की है और शायद ही कोई विधानसभा क्षेत्र ऐसा हो जहां से उनकी सभा की मांग न आई हो।

इसे देखते हुए ही पहले उनकी करीब 21 सभाएं तय की गई थीं, लेकिन अब इसमें कुछ कमी आने की संभावना है। बताया जा रहा है योगी राजस्थान में चार दिन ही आएंगे। इनमें से 26 व 27 नवंबर का कार्यक्रम ही अभी तक फाइनल हो पाया है।

पार्टी ने योगी की सभाएं ज्यादातर ऐसे स्थानों पर तय की हैं जो मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र है। उनकी पहली सभा नागौर के मकराना में होगी। यहां कांग्रेस ने पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को मैदान में उतारा है। यह पूरी तरह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इसके बाद उसी दिन योगी सीकर जिले के फतेहपुर में सभा करेंगे। यह भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां से कांग्रेस ने हाकम अली को मैदान में उतारा है।

इस दिन तीसरी सभा पोखरण में होगी जहां मुकाबला काफी बड़ा है। यहां से भाजपा ने तारतारा मठ के प्रमुख प्रताप पुरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की आरे से सालेह मुहम्मद मैदान में हैं, जो यहां के बडे़ नेता गाजी फकीर के बेटे हैं। इसी दिन एक-एक सभा रतनगढ़ और डूंगरगढ़ में भी होगी। दोनों जगह भाजपा अपने बागियों का सामना कर रही है।

You may have missed