January 27, 2025

योगाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ह्दय रोग एवं डायबिटीज पर प्रात: 7 से 9 बजे तक योग प्रशिक्षण देंगे।

hard shivier

रतलाम,18 नवम्बर (इ खबरटुडे)।इनरव्हील क्लब द्वारा अजंता टॉकीज रोड़ स्थित रोटरी हाल में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन 19 व 20 नवंबर को किया जा रहा है। अध्यक्ष उषा लुणावत ने बताया कि शिविर मेंंं योगाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ने ह्दय रोग एवं डायबिटीज पर प्रात: 7 से 9 बजे तक योग प्रशिक्षण देंगे।

इनरव्हील क्लब रतलाम द्वारा स्वच्छता एवं बढ़ती हुए आत्महत्याओं को लेकर आनंद कॉलोनी स्थित आदिवासी छात्रावास में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रतलाम रेल मंडल की सहायक वाणिज्य प्रबंधक नीलादेवी झाला ने छात्राओं को विभिन्न टिप्स दिये। अध्यक्ष ऊषा लुणावत व सचिव ललिता मूणत ने बताया कि शिविर में झाला ने छात्राओं को बताया कि जीवन में कई मुश्किले आती है, किन्तु युवतियों को इन मुश्किलों से विचलित नहीं होना चाहिए तथा इनका डटकर सामना करना चाहिए।
मुश्किले तो जीवन में आती-जाती रहती है, किन्तु इनसे कभी हार नहीं मानना चाहिए। हमेंं कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना चाहिए, तभी हम जीवन में सफल हो पाएंगे। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छ परिसर रखने के बारे में भी टिप्स दिये। इस दौरान छात्राओं को क्लब ने हाइजीन किट्स प्रदान किये। गायत्री टंडन, राजकुमारी पिरोदिया, पुष्पा सेठिया, हेमलता बिसानी, मंजू चौपड़ा, संगीता शिवानी आदि उपस्थित थे।

You may have missed