यूपी के 14 जिलों में इंटरनेट बंद, लखनऊ में BSNL छोड़कर किसी से SMS भी नहीं होंगे
उत्तर प्रदेश ,27 दिसंबर (इ खबरटुडे)। नागरिकता संशोधन कानून 2019, को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए इस बार उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने पहले से एहतियातन कदम उठाए हैं।
गुरुवार रात नौ बजे से शुक्रवार रात नौ बजे तक यूपी के 14 जिलों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बिजनौर, शामली, संभल, कानपुर, अलीगढ़, सीतापुर, सहारनपुर, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर में फिलहाल इंटरनेट बंद है।
498 उपद्रवियों की पहचान हुई
उत्तर प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि हाल ही में लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, कानपुर, मऊ, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, मुजफ्फर नगर सहित कई जगहों पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले 498 लोगों की पहचान की है।