September 21, 2024

युवाओं के लिए रतलाम में ही करेंगे रोजगार अवसरों का निर्माण: काश्यप

रतलाम ,12 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। गोल्ड कॉम्प्लेक्स, नमकीन क्लस्टर, मेडिकल कॉलेज आदि के कार्य पूर्ण होने पर शहर में रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। भविष्य में शहर के युवाओं को बाहर न जाना पड़े, इसलिए रतलाम में ही रोजगार के अवसरों का निर्माण करने पर जोर दिया जा रहा है। यह बात विधायक राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने 4 साल के विधायक काल पूर्ण होने पर सम्मान व अभिनन्दन करने आए युवा संगठनों को सम्बोधित करते हुए कही।विधायक काश्यप का रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेन्टर अध्यक्ष कमलनयन व्यास, उपाध्यक्ष सौरभ डोशी, सचिव विरेन्द्र गुर्जर, सहसचिव हार्दिक कुरवारा, प्रदीप राव, मनीष बैरागी, सुनील बैरागी, रवि बैरागी, भूषण व्यास, अर्पित कुमावत, गौरव, राहुल दीक्षित, प्रदीप पंवार, श्रवण पण्ड्या, रईस खान, चेतन शर्मा, कॉजल, प्रियंका, कृष्णा पाटीदार, प्रतिभा सांकला आदि ने विधायक काश्यप को शुभकामनाएं देते हुए अभिनन्दन किया।
वहीं ग्राहक पंचायत की ओर से अनुराग लोखण्डे, हेमन्त मेहता, मनमीत कटारिया, जयन्तीलाल जैन, दिलीप गेलडा, राम मोठिया, सुश्री सरोज ओझा, लोकेश गादिया आदि युवाओं ने विधायक श्री काश्यप का स्वागत किया।

4 साल के कार्यकाल की पूर्णता पर विधायक काश्यप को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने सम्मान एवं अभिनन्दन पश्चात 25 दिसम्बर को रतलाम में डॉ. चिन्मय पण्ड्या प्रतिकुलपति देव संस्कृति विवि. उŸाराखण्ड के आतिथ्य में आयोजित राष्ट्र जागरण दीपयज्ञ एवं उद्बोधन कार्यक्रम हेतु राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप को आतिथ्य एवं उद्बोधन का निमंत्रण भी दिया।

इस दौरान गायत्री परिवार रतलाम के विवेक चौधरी, अर्जूनसिंह, एमएम साहू, सुभाष पाटीदार, सुशील शर्मा, विजयसिंह, पार्थ चौहान आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार रतलाम जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ अध्यक्ष रमेश गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री काश्यप का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। सचिव नरेन्द्र पिपाडा, दिलीप अग्रवाल, प्रवीण पाटीदार, राजेन्द्र अग्रवाल, कांतिलाल मण्डलेचा, ओमप्रकाश पोरवाल, विनोद मिŸाल, मनोज बोराना, सुनील पाठक, नामदेव पाटिल, रामप्रसाद पाटीदार आदि उपस्थित थे।

You may have missed