November 9, 2024

यात्री मशीन से खुद निकाल सकेंगे टिकट

रतलाम16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। हाईटेक हो रहा रेलवे अब यात्री सुविधा के लिए नई कवायद कर रहा है। टिकट खिड़की पर लंबी कतारों को देखते हुुए मंडल के 17 स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं। इन मशीनों से यात्री खुद अपनी अनारक्षित टिकट निकाल सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्मार्ट कार्ड भी जारी करेगा, जिसे रिचार्ज किया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मशीनें सिंहस्थ से पहले लगा ली जाएंगी।

बता दें कि यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण टिकट खिड़कियों पर दबाव बढ़ा है। रतलाम में ही अनारक्षित टिकट खिड़की पर रोज करीब 11 हजार टिकटों की बिक्री होती है। दबाव कम करने के लिए रेलवे यहां भी 5 एटीवीएम लगाने जा रहा है। इसके लिए सर्वे भी किया जा चुका है। मशीनें लगने के बाद टिकट खिड़कियों पर दबाव आधा होने की संभावना जताई गई है।

रोज हजार 5 हजार टिकट का अनुमान

रतलाम रेलवे स्टेशन पर बाहरी परिसर में एटीवीएम लगाई जाएंगी। इसके लिए रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशन पर सर्वे करवाकर मशीन स्थापित करने के स्थान तय किए गए हैं। अनारक्षित टिकटघर के बाहर दो मशीनें लगेंगीं। इसके अलावा एक प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर तथा 2 पूछताछ केंद्र के पास लगाई जाएंगी। रेल अधिकारियों का मानना है कि मशीनों के माध्यम से रोज करीब 5 हजार टिकट निकाले जा सकेंगे। इससे अनारक्षित टिकटघर पर टिकट खरीदने वालों का दबाव आधा हो जाएगा। विशेष रूप से सिंहस्थ के दौरान लोगों को टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

रिचार्ज करवा सकेंगे स्मार्ट कार्ड

एटीवीएम से टिकट निकालने के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड का उपयोग करना पड़ेगा। यह स्मार्ट कार्ड भी रेलवे जारी करेगा। इसे रिचार्ज भी किया जा सकेगा। स्मार्ट कार्ड की कीमत अभी तय नहीं हुई है। रेल अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट कार्ड धारी यात्री अपने टिकट की कीमत के अनुसार रिचार्ज करा सकेंगे। रिचार्ज सुविधा ऑनलाइन भी रहेगी। अधिकारियों के अनुसार मशीनें सिंहस्थ से पहले लगा दी जाएंगी।

यह होंगे फायदे

  1. रेल यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए विकल्प मिल सकेगा।
  2. बुकिंग विंडो पर खुल्ले पैसों की समस्या नहीं रहेगी। कार्ड से निश्चित राशि काट ली जाएगी।
  3. खिड़की पर चूक आदि से यात्रियों को रुपए लेनदेन में नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।
  4. एक बार कार्ड लेकर इसे बड़ी राशि का रिचार्ज भी करवा सकेंगे। हर बार रिचार्ज की समस्या नहीं रहेगी।
  5. रेलवे ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा भी मुहैया कराएगा।

एक नजर आंकड़ों पर

  • 11000 अनारक्षित टिकट की बिक्री रोज रतलाम में
  • 5000 टिकट 5 मशीनों से निकाले जाने की संभावना
  • 17 विभिन्ना स्टेशनों पर लगेगी एटीवीएम
  • 5 मशीनें लगेगी रतलाम स्टेशन पर

एजेंसी को सौंपा काम

रतलाम सहित अन्य स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनें लगाने की योजना है। इसे लगाने का काम एजेंसी को सौंपा गया है। इससे यात्रियों को जनरल टिकट खरीदने में राहत मिलेगी। इसके स्मार्ट कार्ड का उपयोग करना होगा।
73 स्टेशनों पर नियुक्त होंगे टिकट एजेंट

रतलाम। मंडल के ई-श्रेणी स्टेशनों पर रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के लिए एसटीबीए (स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट) की नियुक्ति करेगा। इससे स्टेशन मास्टरों को टिकट देने के लिए अलग से ड्यूटियां नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए रेलवे एजेंट के रूप में कर्मचारियों की अस्थाई नियुक्ति करेगा। यह योजना सिंहस्थ पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते लागू की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर को उसके मूल काम की जिम्मेदारी सौंपने व सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते भी यह कदम उठाया गया है। पहले इन स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर परिचालन की ड्यूटी निभाते हुए ट्रेन आने के पहले विंडों पर टिकट भी बांटते थे। मगर इसमें कई व्यवहारिक दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए रेलवे द्वारा यह कदम उठाया गया है।

इन स्टेशनों पर नियुक्त होंगे एजेंट

रेल मंडल में कुल 70 स्टेशनों पर एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। गोधरा-रतलाम के बीच कासुड़ी, चंचलाव, संतरोड, पिपलोद, लिमखेड़ा, मंगलमोड़ी, उसरा, जैकोट, रेटीया, बोरड़ी, अनास, बजरंगगढ़, पंच पिपलिया, अमरगढ़, भैरोगढ़, रावटी, बिलड़ी, मोरवानी स्टेशन शामिल रहेंगे। इसी तरह चित्तौड़गढ़, नागदा, इंदौर सेक्शनों के भी छोटे ई श्रेणी के दर्जनों स्टेशन शामिल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds