यातायात सुधार तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों में स्व-अनुशासन अनिवार्य
सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ में वक्ता बोले
रतलाम,04 फरवरी(इ खबरटुडे)।किसी भी स्थान पर यातायात के सुधार तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के प्रयास तो जरूरी है। इसके अलावा नागरिकों में भी स्व-अनुशासन की भावना होना अनिवार्य है। नागरिक स्वयं आगे बढ़कर यातायात नियमों का पालन करें।
तभी दुर्घटनाएं रुक सकती हैं, अव्यवस्था से बचा जा सकता है। यह उद्गार आज रतलाम में 30 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, रेलवे डीआरएम आरएन सुनकर, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, सीएसपी शहर विवेक सिंह चौहान, निगमायुक्त एस.के. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्रीमान सिंह चौहान, डीएसपी ट्रैफिक विलास वाघमारे, ट्रैफिक सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के पदाधिकारी, स्काउट एनसीसी के विद्यार्थी तथा शहर के नागरिक उपस्थित थे।