January 10, 2025

म.प्र. राज्य हज कमेटी अध्यक्ष 3 जून को रतलाम में

logo NEW
रतलाम 02 जून(ई खबर टुडे )। मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) एवं सदस्य हज कमेटी ऑफ इण्डिया भारत सरकार विदेश मंत्रालय हाजी इनायत हुसैन कुरैशी 3 जून को प्रातः 9.30 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आयेगे।

 सचिव और कार्यपालन अधिकारी राज्य हज कमेटी म.प्र. से प्राप्त जानकारी अनुसार वे प्रातः 11 बजे प्रेस से रूबरू होगे। श्री कुरैशी दोपहर 12.15 बजे रतलाम से हुसैन टेकरी जावरा के लिये रवाना होगे। वे दोपहर दो बजे जावरा से मंदसौर के लिये प्रस्थान करेगे।

You may have missed