December 26, 2024

मौसमी बिमारियों के प्रति रहे सजग – डॉ. वंदना खरे

gov.rtm
रतलाम 18 जुलाई (इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना खरे ने बताया कि बारिश के मौसम में पर्यावरणीय परिस्थितियॉ विभिन्न बैक्टरिया आदि के पनपने के लिये अनुकूल हो जाती है। इसे देखते हुए सभी नागरिकों को मौसमी बिमारियों से बचाव के लिये सजग रहने की आवश्यकता है।

वर्तमान मौसम में उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बिमारियों के बढ़ने की आशंका रहती है। इसके मद्देनजर स्वास्थ विभाग द्वारा पर्याप्त तैयारियॉ की गई है। आवश्यक औषधियॉ एवं विशेष दल की व्यवस्था की गई है। विशेष कर डेंगू का वायरस साफ पानी में पनपता है।
अतः इसके बचाव के लिये संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे कराया गया है। उल्टी एवं दस्त के बचाव हेतु सघन दस्त रोग पखवाड़ा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसमें शुन्य से पॉच वर्ष की आयु समूह के बच्चों वाले घरों में ओआरएस के पैकेट प्रदान किये जा रहे है। ग्रामीणजनों को स्वच्छ पेयजल पीने, पानी उबाल कर पीने, तेल युक्त एवं बासी खाद्य पदार्थो का प्रयोग न करने आदि के विषय में जानकारी दी जा रही है। किसी भी ग्राम में किसी भी प्रकार की बिमारी फैलने की आशंका होने पर जिले के एकीकृत काल संेंटर के नम्बर 07412-244066, 244088 और 94245-28288 पर सूचना दी जा सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds