December 24, 2024

मोबाइल गेम की लगी लत, पानी की जगह एसिड पी गया युवक

mail and msg

छिंदवाड़ा,04मार्च(इ खबरटुडे)। मोबाइल गेम पबजी की लत का बुरा असर इन दिनों शहर के युवाओं पर देखने मिल रहा है। नए चैलेंज और मिशन को पूरा करने की होड़ में युवा खाना-पीना तक भूलने लगे हैं। मिशन बीच में अधूरा न रह जाए इसके चलते जरूरी फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते। ऐसा ही एक मामला जिले के परासिया में देखने को मिला।

यहां एक सप्ताह पूर्व युवक गेम खेलने में इतना तल्लीन हो गया कि वो एसिड की बोतल को पानी की बोतल समझ कर पी गया। इससे उसकी दोनों आंतें चिपक गई। आनन-फानन में युवक को निजी क्लिीनिक ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार परासिया के रहने वाल एक युवक पबजी गेम खेल रहा था, इस दौरान उसे प्यास लगी। वह गेम में इतना मशगूल था कि पानी की बोतल के फेर में एसिड की बोतल उठाकर पी गया। जबतक उसे समझ में आता वो कुछ घूंठ एसिड पी चुका था। इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे नागपुर ले गए थे।

जहां युवक को आराम नहीं लगा। इसके बाद युवक को छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मनन गोगिया ने आंतों का ऑपरेशन कर किया। जिसके बाद उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। इस मामले में युवक के माता पिता ने नाम उजागर करने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds