मोदी ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ को दी बांध की सौगात, कहा-भ्रम फैलाने वाले जमीन से कटे
भोपाल, 23 जून(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजगढ़ में मोहनपुरा बांध परियोजना का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने बांध का डिजिटल लोकार्पण किया. इसी साल के आखिर में राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
विशेष विमान से राजधानी भोपाल उतरने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से राजगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने बांध परियोजना राष्ट्र को समर्पित की. इस परियोजना से राजगढ़ के लोगों को पीने का पानी मुहैया होने के साथ सिंचाई की भी सुविधा मिलेगी.
परियोजना के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांध का उद्घाटन जनता की मेहनत और पसीने से हुआ है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं, वो जमीनी सच्चाई से अंजान हैं. पीएम ने कहा, ‘इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है. जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं.’
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
आज देश के महान सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. कश्मीर में उनकी मृत्यु हुई थी. आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं और आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि एक परिवार का महिमामंडन करने के लिए देश के अनकों सपूतों को भुला दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘आज केंद्र हो या देश के किसी भी राज्य में चलने वाली बीजेपी सरकार, डॉक्टर मुखर्जी के विजन से अलग नहीं है. चाहे स्किल इंडिया मिशन हो या स्टार्ट अप योजना या फिर मेक इन इंडिया, इनमें आपको डॉ मुखर्जी के विचारों की झलक मिलेगी.’
3800 करोड़ की लागत से बना बांध
मोहनपुरा स्थित बांध करीब 3,800 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है. इसका काम दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था. इसमें 17 गेट हैं, जिससे करीब 1.35 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. मध्यप्रदेश का राजगढ़ सूखा प्रभावित क्षेत्र है जहां किसान सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश के पानी पर निर्भर थे.
राजगढ़ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 3.15 बजे इंदौर पहुंचेंगे. यहां वह शहरी विकास महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राज्य के विभिन्न इलाकों में करीब 4000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर वहां गए थे और किसानों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया था. राहुल ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था.