मोदी-ट्रम्प की मुलाकात के बाद बौखलाए इमरान खान ने दी परमाणु हमले की धमकी
इस्लामाबाद,26 अगस्त(इ खबरटुडे)। फ्रांस में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हुई। पाकिस्तान की मर्जी के खिलाफ जाते हुए ट्रम्प ने साफ कहा कि यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है, इसे दोनों देश मिलकर सुलझा लेंगे।
मोदी-ट्रम्प के बीच हुई यह बातचीत पाकिस्तान को रास नहीं आई और प्रधानमंत्री इमरान खान तत्काल राष्ट्र को संबोधित किया। इमरान ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है।
इमरान ने अपने संबोधन में कहा, कश्मी पर अब फैसला लेने का वक्त आ गया है। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है। इमरान ने इशारों-इशारों में परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार है और यदि ऐसा कोई युद्ध हुआ तो कोई नहीं बचेगा। इमरान ने यह भी कहा कि कोई देश पाकिस्तान का साथ नहीं दे रहा है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र भी सौतेला बर्ताव कर रहा है।