देश-विदेश

मोदी को धक्का देकर PM बनना चाहते हैं अमित शाह: लालू यादव

पटना 8 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए  पीएम मोदी को आरक्षण के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी आरक्षण के मुद्दे पर क्यों चुप है। लालू ने एक बार फिर गोमांस पर हो रहे विवाद को हवा दी और कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मोदी को धक्का देकर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

लालू ने कहा कि उनकी चुप्पी से साफ है कि वह आरक्षण समाप्त करने को लेकर दिए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री को संघ प्रमुख के बयान की निंदा करनी चाहिए। लालू ने आरोप लगाया कि मोदी जी शुरू से ही दलित विरोधी हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लिखी पुस्तक ‘करमयोग’ का हवाला देते हुए कहा कि इसमें मोदी जी ने लिखा है कि मैला ढोना, कचरा उठाना, गंदगी उठाने जैसा मलीन काम दलित अपनी मर्जी और खुशी से करता है, क्योंकि इससे दलितों को अध्यात्मिक शांति और शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा, दलित भाई पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि इन कार्यों से अगर शांति और शक्ति मिलती है, तो उन्होंने ये काम क्यों नहीं किया।

लालू ने कहा कि 40 साल पहले काशी विश्वविद्यालय के सरसंचालक ने विश्वविद्यालय में दलितों के प्रवेश पर रोक लगा थी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आरएसएस भी मंदिर में दलितों के प्रवेश के खिलाफ था।

Back to top button