November 15, 2024

मोदी की आज बिहार और उत्तरप्रदेश में रैली, 29 साल बाद अमेठी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री

पटना/ अमेठी,03 मार्च(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना और अमेठी पहुंचेंगे। पटना के गांधी मैदान में वे 6 साल बाद रैली को संबोधित करेंगे। यहां उनके साथ एनडीए के 40 नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, उत्तरप्रदेश के अमेठी में पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार पहुंच रहे हैं। यहां वह असॉल्ट राइफल की नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे। अमेठी में 29 साल बाद पहुंचने वाले वे पहले गैर कांग्रेसी और तीसरे प्रधानमंत्री होंगे।मोदी के मंच पर 40 नेता साथ रहेंगे
पटना में पहली बार प्रधानमंत्री के साथ 3 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच साझा करेंगे। इनमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री पशुपति कुमार पारस समेत अन्य 32 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। भाजपा, जदयू और लोजपा गांधी मैदान में भीड़ जुटाकर एनडीए की ताकत दिखाने कोशिश में हैं।

2013 में किया था हुंकार रैली को संबोधित
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में बिहार की जनता को संबोधित किया था। तब मोदी भाजपा की ओर से पीएम पद के प्रत्याशी थे।

अमेठी : पीएम बनने के बाद आज पहली बार पहुंचेंगे मोदी
मोदी अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अत्याधुनिक एके-103 असॉल्ट राइफल निर्माण की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही 538 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

इंदिरा, राजीव के बाद अमेठी जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री
राजीव गांधी के सत्ता के शिखर से उतरने के 29 साल बाद कोई प्रधानमंत्री अमेठी आ रहा है। इंदिरा और राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर विकास कार्यों की आधारशिला रखने वाले देश के तीसरे और गैर-कांग्रेसी पहले प्रधानमंत्री होंगे। मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे।

You may have missed