December 26, 2024

मॉर्निंग वाक पर निकली महिलाओ के साथ लूट,मारपीट कर हज़ारो के जेवर लूटे

chain snatching

रतलाम,17 अगस्त (इ खबर टुडे )।करमदी रोड पर पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली दो महिलाओं से हाथापाई कर मोटर साइकल सवार तीन अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण लूट कर ले गए।  पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। बदमाश करीब पचास हजार रुपए मूल्य के जेवर लूट कर ले गए।
माणकचौक पुलिस के अनुसार बालाजी नगर निवासी संतोष पति विजय कुमार जैन ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह अपनी पड़ौसी शरदा रौठाड़ के साथ रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब साढे पांच बजे करमदी रोड तरफ घुमने जा रही थी। दोनों करमदी रोड स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे पहुंचे थे, इसी दौरान सामने की और से एक काले रंग की मोटर साइकल पर तीन व्यक्ति उनके पास आए और महिलाओं से पुछा की कहां जा रहे हो। दोनों महिलाओं के अनुसार उन्होने जब कहा कि वे घुमने जा रहे है तो तीन बदमाश मोटर साइकल पर रतलाम की और चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों बदमाश मोटर साइकल पर फिर आए। मोटर साइकल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति उतरे और दोनों महिलाओं के साथ छिनाछपटी करने लगे। बदमाशों ने संतोष जैन के कान में पहने रखे दोनों टाप्स, गले की सोने की चेन, और शारदा राठौड़ के कान की बालिया छिन ली और मोटर साइकल पर भाग गए। माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिलाओं ने जो हुलिया बताया है, उस आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds