November 15, 2024

मॉडल स्टॉफ क्वार्टर को पूर्ण करने की कार्यवाही जारी

 जावरा विधायक ने विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस प्रश्न के माध्यम से उठाया   
रतलाम\जावरा,18 जुलाई (इ खबरटुडे)।माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित मॉडल स्कूल जावरा के स्टॉफ क्वार्टर के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की कार्यवाही की जा रही है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में कुछ हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल भवन विहीन है।महिला चिकित्सालय भवन का उन्नयन कार्य किया जा रहा है।

आवास गृहों का तकनीकी परीक्षण करने के निर्देश
उक्त आशय की जानकारी स्कूल शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रीद्वय ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के सम्बन्धी प्रश्नो के जवाब में दी।विधायक डॉ पाण्डेय ने उनके पूर्व कार्यकाल में स्वीकृत मॉडल स्कूल जावरा में स्टॉफ क्वार्टर के अब तक अपूर्ण रहने का मामला विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस प्रश्न के माध्यम से उठाया।जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आवास गृहों का तकनीकी परीक्षण करने के निर्देश दिए है।कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही की जा रही है।
 जावरा विधानसभा क्षेत्र में 15 हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल भवन विहीन
विधायक डॉ पाण्डेय के अन्य प्रश्न में मंत्री श्री शाह ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में 15 हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल भवन विहीन है।जिसमे असावती एवं ढोढर हायर सेकेण्डरी तथा गोंदीधर्मसी,रोजाना,बिनोली,बरखेड़ी,कन्या कालूखेड़ा,पंचेवा,रानीगाँव,मामटखेड़ा,सेमलिया,सोहनगढ़,नांदलेटा,हसन पालिया और चौरासीबड़ायला हाई स्कूल शामिल है।स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने विधायक डॉ पाण्डेय के प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में 8 उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दी गयी है।जिसमे जावरा शहरी उपस्वास्थ्य केंद्र का शुभारम्भ कर दिया गया है।
इसके अलावा जावरा विकासखण्ड के ग्राम बिनोली,ग्राम बहादुरपुर,ग्राम मोरिया व ग्राम झालवा एवं पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम उम्मेदपुरा,ग्राम चिपिया व ग्राम सुजापुर में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्रो में स्टॉफ एवं संसाधनों की पूर्ती के लिए कार्यवाही की जा रही है।
 नवीन भवन को सीमित वित्तीय संसाधनों के कारण स्वीकृति अभी सम्भव नही – स्वास्थ्य मंत्री
महिला चिकित्सालय भवन के जीर्ण शीर्ण होने पर उसे सिविल हॉस्पिटल जावरा में स्थानांतरित किये जाने सम्बन्धी विधायक डॉ पाण्डेय के प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि महिला चिकित्सालय के भवन को मरम्मत कर उन्नयन किया जा रहा है। महिला चिकित्सालय के नवीन भवन को सीमित वित्तीय संसाधनों के कारण स्वीकृति अभी सम्भव नही है।साथ ही उक्त कार्यो के लिए विधायक डॉ पाण्डेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सम्बंधित मंत्रीगणों से भी चर्चा की है।

You may have missed

This will close in 0 seconds