January 23, 2025

‘मैं भी चौकीदार’ पर BJP का मेगा प्लान, आज 500 से ज्यादा शहरों से जुड़ेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

bjp election

नई दिल्ली, 31 मार्च (इ खबरटुडे)।आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक मेगा प्रोग्राम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद देश के 500 से ज्यादा इलाकों से जुड़ेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री मैं हूं चौकीदार कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे और देशभर में बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मौजूद होंगलगता है कि इस बार के चुनाव में चौकीदार पर ही आर-पार होगी. कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार नारे की धार तेज कर दी. आज इस नारे को देश भर में फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम मेगा शो करने जा रही है. राफेल पर कांग्रेस के चौकीदार चोर है कैंपेन पर पलीता लगाने के लिए बीजेपी ने चौकीदार को ही बड़ा हथियार बना लिया. बीजेपी ने अपने नए नारे मैं भी चौकीदार को देश भर में पहुंचाने की मुहिम छेड़ दी है.

टीम मोदी ने कुछ दिन पहले ही मैं भी हूं चौकीदार अभियान शुरू किया. प्रधानमंत्री ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार जोड़कर इस मुहिम की शुरुआत की और फिर तो ये सिलसिला चल पड़ा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तमाम केंद्रीय मंत्री, तमाम बड़े नेता चौकीदार टैग को अपना लिया. अब बीजेपी चौकीदार वाले नारे को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई है.

 

You may have missed