mainखबरे जिलों सेझाबुआब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मेघनगर में स्कूल के सामने खड़े बच्चों को बस ने रौंदा

मेघनगर\झाबुआ,05अप्रैल(इ खबर टुडे)। शासकीय स्कूल के सामने बाइक पर खड़े स्कूली बच्चों को यात्री बस रौंदते हुए दीवार से टकरा गई। हादसे में नरेश पिता सरमल वसुनिया, विक्रम पिता जीता वसुनिया एवं दीवान पिता वसिया को दुर्घटना में गंभीर चोट आई है।

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां सिर में गंभीर चोट की वजह से विक्रम को रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि बस(जीजे 2 डब्ल्यू 1015) झाबुआ से थांदला जा रही थी, इसी दौरान उसने बालको को रौंद दिया। पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका कहना है कि सड़क पर ब्रेकर पार करते ही स्‍टेयरिंग रॉड टूट जाने से बस अनियंत्रित हो गई थी और स्कूल की दीवार में जा घुसी।

Related Articles

Back to top button