November 22, 2024

मेगा लोक अदालत 23 मार्च को

बिजली कंपनी के साथ बीएसएनएल के मामलों का भी निराकरण होगा
रतलाम 14 मार्च (इ खबरटुडे) आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाली विद्युत मेगा लोक अदालत में बिजली कपंनी से संबंधित मामलों के साथ-साथ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्युत मेगा लोक अदालत में ऐसे पक्षकारों के मामले निपटाए जाएंगे जो धारा 135 व 138 विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत न्यायालय में विचाराधीन हैं। शासन व्दारा निर्धारित 50 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी। निर्धनों के लिए शासन ने विशेष छूट का प्रावधान किया है। इसका त्वरित लाभ लेने एवं विचाराधीन प्रकरणों का राजीनामे के जरिए निराकरण कराने के लिए नागरिक संबंधित न्यायालय में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार भारत संचार निगम लिमिटेड की लैण्डलाईन एवं मोबाईल (डब्ल्यूएलएल) सेवा से संबंधित वर्षों से बकाया बिलों के प्रकरणों को भी निराकरण के लिए मेगा लोक अदालत में रखा जाएगा। ऐसे मामलों में निगम व्दारा विशेष छूट दी जा रही है। उपभोक्ता सूचना पत्र प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर अपना प्रकरण समझौते के माध्यम से निराकृत करा सकतें है।
दी गई जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर व्दारा सेवा निवृत्ति एवं पेंशन इत्यादि के रिट पिटीशन से संबंधित विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण के लिए 27 अप्रैल को लोक अदालत आयोजित की जाएगी। संबंधित पक्षकार उपरोक्त समिति के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

You may have missed