December 27, 2024

मेगा आयुष रोग नियंत्रण शिविर का समापन

aaush dipament

रतलाम ,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)।आज आयुष विभाग रतलाम के द्वारा “जन शिक्षण संस्थान एवं श्री शक्ति सर्व शिक्षा संवर्धन समिति के तत्वाधान में आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को बाजना रोड़ शिवगढ़ में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संस्था की निर्देशक श्रीमती कल्पना पुरोहित, पूर्व होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशा पनवारी, देवेंद्र सिंह पाठक के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती कल्पना पुरोहित द्वारा भगवान धन्वंतरि,मां सरस्वती,एवं होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन जी चित्र पर माल्यार्पण कर संस्था के उद्देश्य एवम कौशल विकास केंद्र पर प्रशिक्षण की जानकारी ,एवम शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी!इसके साथ ही डॉ रमेश कटारा ने आयुष विभाग रतलाम द्वारा संचालित स्वास्थ्य , चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी व किशोरी बालिका स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी।

शिविर में 327 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण औऱ औषधि प्रदान की गई। जिसमे डॉ रमेश कटारा, डॉ सुरेश ठाकुर,डॉ ललीता रावत ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ अरुण पुरोहित एवम संस्था के रघुवीरसिंह सिसोदिया, संजय जोशी, वीरेंद्र सिंह, भेरूलाल और आयुष विभाग से
कैलाश यादव,वीरसिंह भंवर,उमेश कुशवाह,श्रीमति शांति डोडियार,श्रीमती सुमित्रा चारेल, गिरधारी लाल कुमावत आदि ने सेवाएँ दी!

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds