मेगा आयुष चिकित्सा शिविर का समापन
रतलाम,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। आज आयुष विभाग रतलाम के तत्वाधान में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बुधवार को शासकीय प्राथमिक स्कूल मोतीनगर रतलाम में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ बलराजसिंह चौहान -जिला आयुष अधिकारी रतलाम,राकेश मीणा-पार्षद प्रतिनिधि मोतीनगर, सतीशजी भारतीय-पूर्व पार्षद,श्रीमती उर्मिला शर्मा -सहायक अध्यापक राम रतन मीणा, श्री छोटेलाल ,यूसुफ मेव,रामजी कुमावत ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि एवम होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया ।
शिविर में 383 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण औऱ औषधि प्रदान की गई!जिसमे डॉ. इंतेखाब मंसूरी, डॉ .कल्पना मेहर ,डॉ.रंजीता सिंगार, डॉ .रमेश कटारा, ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैलाश यादव,सुनील वास्केल,श्रीमती ज्योति पाटिल,श्रीमती मधु बेंडवाल,श्रीमती किरण गरवाल,गिरधारी लाल कुमावत,चतुरपाल परमार आदि ने सेवाएँ दी।