December 24, 2024
WhatsApp Image 2018-02-27 at 4.53.10 PM

रतलाम,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। आज आयुष विभाग रतलाम के तत्वाधान में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत दिनांक 27/2/2018 को पंचायत भवन बस स्टैंड शिवगढ़ में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया!जिसमें डॉ बलराजसिंह चौहान -जिला आयुष अधिकारी रतलाम ,श्रीमति प्यारी बाई डिंडोर -जिला पंचायत सदस्य रतलाम,वीरेन्द्र सिंह राठौर-उपाध्यक्ष ज.पंचायत सैलाना,श्रीमति मालू बाई भाभर -सरपंच शिवगढ़,मिलिंद जी पाठक ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि एवम होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में 464 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण औऱ औषधि प्रदान की गई। जिसमे डॉ. रंजीता सिंगार,डॉ .रमेश कटारा, डॉ.रवि कुमार,डॉ .रंजीता चौहान, ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैलाश यादव, वीरसिंह भंवर, राकेश बोरिया,श्रीमति सुमित्रा चारेल, श्रीमति किरण गरवाल, श्रीमति लक्ष्मी राजपूत,पप्पूसिंह देवदा , गिरधारीलाल कुमावत आदि ने सेवाएँ दी।

 

 
रतलाम में कल निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर

भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचालनालय आयुष म.प्र.भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष कार्यालय रतलाम द्वारा
शाषकिय प्राथमिक विद्यालय मोती नगर रतलाम में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कल बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

 

जिसमे आयुर्वेद एवम होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जोड़ों  दर्द,संधिवात,आमवात,सायटिका,चर्म रोग, अर्श(बवासीर),मधुमेह(शुगर),उच्च रक्तचाप, खून की कमी( रक्ताल्पता),गठिया, स्त्री रोग,सर्दी, खाँसी आदि का उपचार कर निःशुल्क औषधि दी जावेगी। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया,चिकुनगुनिया के बचाव की औषधि भी दी जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ.बलराजसिंह चौहान ने सभी आमजन से उक्त शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है।

 

 

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds