December 25, 2024

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बिहार की मंत्री मंजू वर्मा ने दिया इस्‍तीफा

manju_verma

पटना,08 अगस्त(इ खबरटुडे)। बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बालिका गृह यौनशोषण मामले में अपना और अपने पति चंद्रेश्वर वर्मा का नाम आने के बाद आज मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बता दें कि विपक्षी पार्टियां मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग लगातार कर रही थीं जिसके बाद आज मंजू वर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया क्योंकि मीडिया और विपक्ष ने एक भ्रम पैदा किया था। लेकिन मुझे सीबीआई और न्यायपालिका में पूर्ण विश्वास है, मुझे यकीन है कि सच्चाई सामने आएगी और मेरे पति पर लगे आरोप भी खत्म हो जाएंगे।मंजू वर्मा ने कहा कि आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कॉल रिकॉर्ड को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे यह साफ हो जाए कि वह कौन-कौन लोगों से बात करता था।
मंजू वर्मा ने कल स्वीकार किया था कि उनकी बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से बात होती थी। ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल फोन के सीडीआर से खुलासा हुआ था कि जनवरी से अबतक मंजू वर्मा से ब्रजेश ठाकुर की 17 बार बात हुई थी।

इस खुलासे के बात मुजफ्फरपुर मामले को लेकर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर इस्तीफे की तलवार लटक रही थी और विपक्ष लगातार उनपर हमलावर था।हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश ने सोमवार को यह भी कहा था कि किसी को अकारण जिम्मेदार ठहराकर इस्तीफ़ा कैसे लिया जा सकता है? लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कुछ भी साक्ष्य सामने आता है तो वो इस्तीफ़ा लेने में देर नहीं करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds