मुजफ्फरनगर में 7 दिन बात इंटरनेट चालू, अयोध्या में 25 फरवरी तक रहेगी धारा 144
उत्तर प्रदेश ,28 दिसंबर (इ खबरटुडे)।देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेताओं की बयानबाजी के बीच छिटपुर तरीके से सड़कों पर भी प्रदर्शन जारी है। वहीं शनिवार सुबह पाकिस्तान से आकर भारत में बसे हिंदुओं ने नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
अयोध्या से खबर है कि यहां प्रसासन ने धारा 144 को 25 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, बीते दिनों यूपी के शहरों में इस कानून का जबरदस्त विरोध हुआ था। भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसी कारण, एहतियातन स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला किया है। साथ ही मुजफ्फरनगर में 7 दिन से बंद इंटरनेट सेवा शनिवार को बहाल कर दी गई।
उपद्रवियों के मुकदमे मुफ्त लड़ेंगे 37 वकील, सूची में कुछ नाम फर्जी भी
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के बहाने हुए उपद्रव में गिरफ्तार लोगों की रिहाई और उनके केस की मुफ्त पैरवी के लिए उत्तर प्रदेश के वकीलो की बड़ी टीम तैयार हो गई है। इन वकीलों के नामों की लंबी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इस सूची में 11 जिलों के 37 वकीलों के नाम और फोन नंबर दिए गए हैं। इसके जरिए मुकदमों में फंसे लोगों से अपील की जा रही है कि इनसे संपर्क करें, ताकि कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके। हर वकील से 50 से 100 लोग मदद भी मांग चुके हैं। वहीं, सूची में कुछ नाम ऐसे भी रखे हैं, जो वकील तक नहीं हैं। ये लोग पूरे मामले से तौबा कर रहे हैं।
इस बीच, कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने कहा है कि CAA के विरोध के बहाने हिंसा करने वालों का बार एसोसिएशन कोई समर्थन नहीं करती है। जिन लोगों पर केस दर्ज हुए हैं, वे किसी भी वकील से अपने मुकदमे की पैरवी कराएं, इसे लेकर कोई रोक-टोक भी नहीं है।