मुजफ्फरनगर दंगे: सबूतों के अभाव में कोर्ट ने किया 10 आरोपियों को रिहा
मुजफ्फरनगर,06फ़रवरी(इ खबरटुडे)। यूपी के मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों को लेकर चल रहे मुकद्मे में शुक्रवार को एक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आगजनी और 10 वर्षीय बच्चे तथा 30 वर्षीय महिला की हत्या के 10 आरोपियों को बरी कर दिया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार उपाध्याय ने आरोपियों को बरी किया.
सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिए जाने के बाद बीजेपी ने जश्न मनाया. गौरतलब है कि BJP के कुछ सदस्य इस मामले में आरोपी थे. बीजेपी विधायक और दंगे के आरोपी सुरेश राणा ने कहा, ‘इस फैसले से सच सामने आ गया है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार इन लोगों पर इलाके में दंगा करने का भी आरोप था. मुजफ्फरनगर दंगों की जांच करने वाले विशेष जांच दल ने इन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.