November 25, 2024

मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को रतलाम में

नमकीन क्लस्टर एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री

रतलाम 18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 19 अक्टूबर रविवार को रतलाम आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात:10.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्लेन द्वारा प्रात:10.55 बजे रतलाम आएंगे। रतलाम में कालिकामाता प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के उपरांत ग्राम करमदी में आयोजित नमकीन क्लस्टर एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे प्लेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रतलाम प्रवास के दौरान 74.0492 करोड रूपए के 53 कार्यों का लोकार्पण एवं 125.54 करोड के 18 कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। प्रस्तावित लोकार्पण में नगर निगम क्षेत्र में यूआईडीएसएसएमटी योजना अंतर्गत पेयजल प्रदाय के कार्य,जावरा में निर्मित उच्च स्तरीय पेयजल टंकी,सैलाना में मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास योजना अंतर्गत विभ्।न्नि वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य, सात हाईस्कूल भवन, जिला आयुष चिकित्सा भवन,पशु चिकित्सा रोग अनुसंधान शाला भवन, पाटडी तालाब,जहांनाबाद भेरूघाटी तालाब,13 माध्यमिक एवं तीन प्राथमिक विद्यालय भवन एवं अतिरिक्त कक्ष ग्रामीण सडक अंतर्गत 21 मार्ग निर्माण, नवीन उपकेन्द्र लूणी, कन्या महाविद्यालय रतलाम में कांफ्रेंस हाल का लोकार्पण होगा।
प्रस्तावित शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के तहत ग्राम करमदी में 18.15 हैक्टेयर भूमि पर बहुउद्देश्यीय नमकीन क्लस्टर की स्थापना तथा औ््द्योगिक क्षेत्र में अल्कोहल प्लांट की 19.3 हैक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम रतलाम में राजीव आवास योजना अंतर्गत ईश्वर नगर मलीन बस्ती में 848 आवासों का निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के कार्य,जावरा में मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना के तहत सीसी रोड निर्माण तथा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय निर्माण,रतलाम विकास प्राधिकरण अंतर्गत डिस्मेंटलिंग प्लाट, लेवलिंग एवं सीवर लाईन का कार्य स्टोरम वाटर लाईन, सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण,आरटीओ कार्यालय परिसर का निर्माण, सौ बिस्तरों वाला एमसीएच चिकित्सालय भवन,मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास अंतर्गत पांच सडक निर्माण,तीन नवीन उपकेन्द्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास होगा।

You may have missed