July 1, 2024

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में दो लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता मिलेगी

गरीबों का होगा निःशुल्क उपचार

रतलाम 06 फरवरी(इ खबर टुडे)।जिला चिकित्सालय परिसर में सात फरवरी को निःषुल्क उपचार शिविर प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया हैं जिसमें ख्यातनाम चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जाॅच की जाकर निःशुल्क उपचार किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया हैं कि शिविर क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष व रतलाम शहर विधायक चेतन्य काष्यप की अध्यक्षता और महापौर नगर पालिक निगम रतलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष के विषेष आतिथ्य में आयोजित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने जानकारी दी हैं कि शिविर जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में उपरोक्त चिकित्सकों के साथ-साथ मेदान्ता हास्पिटल इंदौर, सी.एच.एल.हास्पिटल इंदौर, शेलबी हास्पिटल जबलपुर, स्टर्लिंग हास्पिटल बडोदरा के ख्यातनाम चिकित्सक मरीजों को उपचार कर सेवाऐं देगें। शिविर के दौरान जिले के लगभग सात सौ चिन्हित मरीजों का उपचार किया जाना है।

उपचार के दौरान चिन्हित मरीजों को चिन्हित अस्पतालों में उपचार कराने हेतु दो लाख रूपये तक की सहायता राशि स्वीकृत की जायेगी। शिविर में दिल में छेद वाले बच्चों के साथ-साथ न्यूरो सर्जरी, हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी, वास्कुलर सर्जरी, ब्रेन सर्जरी, बर्न सर्जरी, हिमो डायलेसिस, पेरोटोनियल डायलेसिस, नेफ्रोटिक सिड्रोम, किडनी बदलना, कुल्हे बदलना, घुटने बदलना, बांझपन जैसी चिन्हित बिमारियों के लिये बीपीएल मरीजों के साथ-साथ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक, हाथ ठेला चालक, घरेलु कामकाजी महिला, केष षिल्पी योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कार्डधारी भी पात्र रहेगे।
मरीजों द्वारा आधार कार्ड, समग्र आई.डी. एवं योजना में प्रथम बार लाभ लेने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर सहायता राशि स्वीकृत की जाकर मरीजों को लाभान्वित किया जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि मरीजों को लाने-ले जाने के लिये वाहन एवं मरीज तथा परिजन के लिये भोजन व्यवस्था षिविर में उपलब्ध कराई जायेगी। मरीजों को उपचार कराने के लिये राषि संबंधित अस्पताल को भेजी जाती है। उपचार कराने के पूर्व ही प्रकरण स्वीकृत किये जायेगे।

You may have missed