mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

मन्दसौर ,15 जून (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मन्दसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका डॉ. मुकेशगिरी गोस्वामी, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, देवीलाल धाकड़, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदनलाल राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बधवार, अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने मन्दसौर प्रवास के दौरान मनासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश चावला के निवास पर गये और उनके परिवारजनों से भेंट की।

Back to top button