November 9, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भैयालाल शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंपर्क एवं ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पिताजी भैयालाल शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। भैयालाल शुक्ल का  रीवा में दुखद निधन हो गया।श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री भैयालाल शुक्ल उद्यमशील और धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत  व्यक्ति थे।श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकमग्न परिजन को दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

 गृह मंत्री बाबूलाल गौर, वित्त मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, स्कूल शिक्षा मंत्री पारसचन्द्र जैन, श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, आदिम-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह तथा राज्य मंत्रीगण दीपक जोशी, लाल सिंह आर्य, शरद जैन और सुरेन्द्र पटवा ने शुक्ल के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए शोक-संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
राज्यपाल राम नरेश यादव ने ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पिताजी भैयालाल शुक्ल के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री शुक्ल ने सामाजिक क्षेत्र में जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।राज्यपाल श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इ खबरटूडे परिवार ने श्री भैयालाल शुक्ल के निधन पर आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds