December 24, 2024

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल जावरा में 332 करोड़ रू. से ज्यादा के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे

cm sehore

मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेला होगा आयोजित

रतलाम ,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 29 नवम्बर को  जावरा आएंगे। मुख्यमंत्री जावरा में आयोजित मध्यप्रदेश विकास यात्रा एवं अंत्योदय मेले में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 332 करोड़ 92 लाख रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा ।मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले अंत्योदय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में सांसद मंदसौर-जावरा सुधीर गुप्ता, सांसद रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन-आलोट चिंतामणी मालवीय, विधायक रतलाम एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काष्यप, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग हिम्मत कोठारी, अध्यक्ष राज्य कृषक ईश्वर लाल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेष मईड़ा, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, नगर पालिका जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, जनपद पंचायत जावरा के अध्यक्ष रामविलास धाकड़ उपस्थित रहेंगे।
जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाल्ो इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम मलवासा खाचरौद मार्ग, सैलाना शिवगढ़ रावटी रानीसिंग मार्ग, गोगापुर आलोट सुवासरा मार्गो का लोकार्पण किया जाएगा । इसके अलावा 640 हेक्टेयर क्षमता के बटवाडि़या बेराज, 720 हेक्टेयर क्षमता के बोरख्ोड़ी बैराज, 5 विद्युत उपकेन्द्रों, खेल मैदान, आंगनवाड़ी भवनों, राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण होगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यो में माताजी बड़ायला नवीन उपकेन्द्र, सेजावता उपकेन्द्र, जावरा नगर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण, गोगापुर ताल मार्ग पर रिकोट कार्य, गोठड़ा बेराज मांडवी तालाब, आलमपुर ठिकरिया बेराज, थतुरिया बेराज, मावता नलजल योजना, विभिन्न सड़क निर्माण तथा विद्यालय भवनो के निर्माण सम्मिलित है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds