January 24, 2025

मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगे मेडिकल कॉलेज साहित नवीन कलेक्टोरेट भवन का लोकार्पण

medical_collage_2389508_835x547-m

रतलाम,11सितम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को रतलाम के शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री करोड़ों के विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।

कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी,राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा विभाग शरद जैन,सांसद रतलाम कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन चिंतामणि मालवीय, सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर, विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा,महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, जिला योजना समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, कृषि आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार उपस्थित रहेंगे।

शासन द्वारा शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के रूप में रतलाम को सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान12 सितम्बर को इस मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। 273.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए गए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कीं प्रथम वर्ष की प्रथम बेच में 150विद्यार्थियों की क्लास आरंभ हो गई है। कॉलेज में 750 बिस्तरीय सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया गया है।

मेडिकल कॉलेज 45 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। वर्तमान में 85 प्रोफेसर एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंस प्रोफेसर तथा प्रदर्शकों के अलावा 28 सीनियर व जूनियर रेसीडेंस पदस्थ है। मेडिकल कॉलेज में ही 750बिस्तरीय अस्पताल की सुविधा की रहेगी। भविष्य में इस मेडिकल कॉलेज में क्लिनीकल तथा नॉन क्लिनीकल विषयों में स्नातकोत्तर पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाना भी प्रस्तावित है। अस्पताल में नी-रीप्लेसमेंट सर्जरी पीडियाट्रिक्स सर्जरी,कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एन्डोका एनालाजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयुषमान भारत योजना के तहत सभी प्रकार की योजनाएं उपलब्ध रहेगी। आयुषमान वार्ड भी बनाया जाएगा। मातृ एवं शिशु रोग विषय की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेगी। अति-आधुनिक सीटी स्केन एमआरआई तथा अन्य उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

मेडिकल कॉलेज परिसर में टीचिंग हॉस्पिटल, बाईस तथा गर्ल्स होस्टल, नर्स होस्टल,डी,ई तथा एफ टाईप रेसीडेन्स का प्रावधान किया गया है। माइनर बिल्डिंग में शॉपिंग काम्प्लेक्स, केंटीन आडिटोरियम मर्चूरी, रेन बसेरा, सुलभ काम्प्लेक्स, अंडर ग्राउण्ड टैंक,सेंट्रल वर्कशाप इंसीनेटर का भी प्रावधान किया गया है। मेडिकल कालेज में 365 छात्र क्षमता तथा 363 छात्राओं की क्षमता वाला होस्टल,लेक्चर हाल, लाइब्रेरी, प्रशासकीय भवन तथा फेकल्टी का रेसीडेंटल काम्प्लेक्स निर्मित किया गया है। यह मेडिकल कालेज मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान जबलपुर से संबद्ध किया गया

मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 12 सितम्बर को रतलाम आएंगे। अधिकृत भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 12 सितम्बर को प्रातः 11.45 बजे रतलाम आकर मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्यां का भी भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर 1.40 बजे रतलाम से सुवासरा (मंदसौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के निर्माण कार्यां का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को रतलाम में 401 करोड़ 3 लाख 73 हजार रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यां का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इनमें शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा नवनिर्मित कलेक्टोरेट भवन भी सम्मिलित है। कार्यक्रम स्थल शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रतलाम में जिन कार्यां का लोकार्पण करेंगे, उनमें273.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज), 16.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन कलेक्टोरेट भवन, 1करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन देवला, 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन लसुड़िया जंगली, 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन बहादूरपुर जागरी, 1करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन बचौड़िया, 1 करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन बड़ोदा, 2.20करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रतलाम की छत्रीपुल पुलिया, 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सेजावता, 1.44करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आक्यातजली स्टापडेम, 2.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आलमपुर ठिकरिया बैराज, 8.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गोठड़ा बैराज, 10.05करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बजरंगगढ़ बैराज, 11.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेड़ी बैराज, 4.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अमरपुराकला तालाब, 4.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आम्बापाड़ा (वाहेड़ीखोड़ा) तालाब, 6.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांसर तालाब, 3.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एवरिया तालाब का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन निर्माण कार्यां का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 2.07 करोड़ रुपये की लागत के 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सरवन, 1.96करोड़ रुपये की लागत के 33/11 केव्ही उपकेन्द्र डेलनपुर, 2.76 करोड़ रुपये की लागत के 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बर्डिया राठोर, 1.25करोड़ रुपये की लागत के 33/11 केव्ही उपकेन्द्र खेतलपुर, 7.25 करोड़ रुपये की लागत के भानपुरा बैराज, 3.25 करोड़ रुपये की लागत के गैनी तालाब, 3.09 करोड़ रुपये की लागत के चिराखादन तालाब, 12.29 करोड़ रुपये की लागत के बम्बोरी तालाब, 8 करोड़ रुपये की लागत के कुआझागर तालाब, 2.28 करोड़ रुपये की लागत के धबाईपाड़ा तालाब, 3.21 करोड़ रुपये की लागत के अमृत योजना के अन्तर्गत हरित क्षेत्र विकास योजना में अमृत सागर एवं कालिका माता उद्यान का विकास, 80 लाख रुपये की लागत के जनपद पंचायत भवन पिपलौदा, 50 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण लालगुवाड़ी, 60 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण इमलीपाड़ा (बिरमावल), 21 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण पलसोड़ी, 21 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण बिबड़ोद, 47 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण सुरजापुर (दंतोड़िया), 23 लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण रेनमउ (प्रकाश नगर) व 79लाख रुपये की लागत के स्टापडेम निर्माण पंचेड़ का भूमिपूजन शामिल है।

You may have missed