मुख्यमंत्री ने दमोह में करवाईं 850 शादियाँ
32 निकाह हुए और 5 निःशक्तजन के हाथ भी पीले
भोपाल ,25 अप्रैल,(इ खबरटुडे)। प्रदेश में अन्य जगहों की तरह आज दमोह में भी शादियों की रंगीन जगमगाहट थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वहाँ 850 जोड़ों को इस बँधन में हमसफर बनवाया। उल्लेखनीय तौर पर इनमें से 32 जोड़ों का निकाह पढ़वाया गया और 5 निःशक्तजन के हाथ भी पीले किये गये। यह पूरा आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का गवाह बना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब हमें समतारूपी समाज के निर्माण में आगे बढ़ना है। रुढ़ियों की जकड़न से आज़ाद होकर गरीब और अमीर के फासलों को खत्म करना है। उन्होंने इस काम में समाज की सामूहिक भागीदारी को जरूरी बताया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी, विधायक श्री दशरथ सिंह लोधी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह भी खासतौर पर मौजूद थे।
विदिशा के मुरारिया में भी दिया आशीर्वाद
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री चौहान आज विदिशा जिले के मुरारिया ग्राम भी पहुँचे। वहाँ उन्होंने धाकड़-किरार समाज के निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। इस समारोह में जनसंपर्क व उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर भी मौजूद थे।
दमोह गजरथ महोत्सव में शरीक हुए
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दमोह प्रवास के दौरान वहाँ आयोजित गजरथ महोत्सव में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने जैन संत श्री चिन्मय सागर महाराज (जंगल वाले बाबा) से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने शांति, अहिंसा और परमार्थ का जो संदेश दिया था, वह आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रासंगिक होकर अपनाये जाने की अहम जरूरत बन गया है।