November 14, 2024

मुंबई में रेलवे स्टेशन का नाम ‘राम मंदिर’ रखने पर सियासत

मुंबई,27 नवंबर (इ खबरटुडे)।मुंबई में पश्चिम रेलवे मार्ग पर बने एक नए स्टेशन का नाम “राम मंदिर” रखे जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। यह नया स्टेशन जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच बनाया गया है। मुंबई से गुजरात की ओर जाने वाली पश्चिम रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों में एक और स्टेशन बनकर तैयार है। इसके नामकरण की अधिसूचना शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी की गई। इसके अनुसार, नए स्टेशन का नाम “राम मंदिर” रेलवे स्टेशन” होगा।

अधिसूचना जारी होने के बाद यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि उससे पहले ही इसके नाम को लेकर सियासत गरमाने लगी है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि भाजपा स्टेशन का नाम “राम मंदिर” रखकर मुंबई महानगरपालिका चुनाव में इसे कैश कराना चाहती है।

 

वहीं, महाराष्ट्र भाजपा के उत्तर-भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश ठाकुर इसका खंडन करते हैं। उनका कहना है कि जिस स्थान पर स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री विद्या ठाकुर के प्रयास से यह स्टेशन बनाया गया है, उसके निकट ही 150 साल पुराना राम मंदिर है। इसी के नाम पर ही स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग का नाम “राम मंदिर मार्ग” है। रेलवे क्रासिंग, “राम मंदिर क्रासिंग” के नाम से जानी जाती है।

 

अब इस क्रासिंग को बंद करके वहीं नया रेलवे स्टेशन बनाया गया है। इसका नाम राम मंदिर स्टेशन रखने का प्रस्ताव विद्या ठाकुर ने राज्य सरकार से किया था। जिसे सरकार ने मान्य करते हुए अधिसूचना जारी की है।जय प्रकाश ठाकुर पूछते हैं कि मुंबई के मध्य व पश्चिम रेल मार्गों पर स्थित स्टेशनों के नाम चर्चगेट, मस्जिद, महालक्ष्मी व गुरु तेगबहादुर नगर हो सकते हैं तो राम मंदिर रेलवे स्टेशन क्यों नहीं हो सकता?

You may have missed

This will close in 0 seconds