mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मुंबई के लिए आज का दिन भारी, यूपी, हिमाचल, राजस्‍थान में फिर बारिश का दौर

नई दिल्‍ली,30जुलाई (इ खबरटुडे)। मुंबई में एकबार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी मंगलवार को मुंबई के अलग अलग कई इलाकों में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई जिलों कुल्‍लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला में अगले तीन घंटे तक गरज चमक के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है।

मौसम का अलर्ट जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट के मुताबिक, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, दक्षिण ओडिशा और राजस्‍थान के पूर्वी हिस्‍से में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि 31 जुलाई तक पर्वी राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

 

यही नहीं ओडिशा के मयूरभंज, कोरापुट, संबलपुर, नवरंगपुर, नुआपड़ा, झारसुगुड़ा, बरगढ़ एवं कालाहांडी जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है।

देश के कई हिस्‍सों में लगातार और भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति एकबार फि‍र से गंभीर हो गई है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इंद्रावती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। बिहार में खगडि़या में कोसी और बागमती स्थिर हैं, मगर खतरे के निशान के पार बह रही हैं। उत्तर बिहार में भी सोमवार को अधिकतर नदियां स्थिर रहीं। पूर्वी चंपारण और दरभंगा जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बरकरार है।

Related Articles

Back to top button